Tamatar ki kheti kaise kare: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और नए आर्टिकल में आज हम जानेंगे टमाटर की खेती कैसे करें और टमाटर की खेती के समय कैसे ज्यादा उत्पादन और टमाटर से ज्यादा पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी इसके साथ हम जानेंगे कि टमाटर के प्रति एकड़ बीज दर, टमाटर के लिए उचित मिट्टी और टमाटर की बुवाई का समय तथा टमाटर की उन्नत किस्में आदि।
दोस्तों अगर आप भी खेती करने की इच्छुक हैं और आप खेती से अच्छा पैसा बनाना चाहते हैं तो आप टमाटर की खेती करके कम समय में ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। टमाटर की बाजार में साल भर ज्यादा मांग होती है टमाटर हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अधिक फायदे होते हैं क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम आयरन विटामिन वह अन्य खनिज तत्व पाए जाते हैं। टमाटर बाजार में बेहद कम कीमत पर उपलब्ध है और समय-समय पर इसके भाव भी बढ़ते रहते हैं।
अभी तक बहुत से किसान टमाटर की उन्नत खेती करके अच्छा पैसे भी बन चुके हैं फिर भी कुछ किसान अभी भी नहीं जानते टमाटर की खेती करने का सही तरीका क्या है। अगर आप सही तरीके से खेती करेंगे तो आपके उच्च गुणवत्ता वाले टमाटर मिलेंगे जिन्हें आप बाजार में अधिक दाम पर बेच सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Tamatar ki kheti kaise kare
- टमाटर की खेती करने के लिए उचित मिट्टी और जलवायु का चयन करें।
- अब समय पर बीजों की बुवाई या फिर टमाटर के तैयार पौधों की बुवाई करे।
- ध्यान रहे वर्तमान समय में अनेक प्रकार के अलग-अलग टमाटर की किस्म मौजूद है आपको मिट्टी और जलवायु के अनुसार ही टमाटर की किस्म का चयन करना है।
- अब आवश्यकता अनुसार खाद मिलाए।
- आवश्यकता अनुसार नियमित रूप से सिंचाई करें।
- अब खपतवार को हटाने के लिए और मिट्टी को हल्की करने के लिए निराई गुड़ाई करें।
- किट और रोग लग जाते हैं तो उनकी रोकथाम के लिए रासायनिक दवाइयो का उपयोग करें।
- अब 60 से 80 दिन लगेंगे और टमाटर के फल तैयार हो जाएंगे जब पूरे पककर लाल टमाटर दीखने लगे तो आप आसानी से उन्हे तोड़े।
- इस प्रकार टमाटर की खेती आप आसानी से कर सकते हैं।
Tamatar ki kheti के लिए कैसी मिट्टी होनी चाहिए।
टमाटर की खेती के लिए जैविक पदार्थ से भरपूर काली दोमट मिट्टी लाल दोमट मिट्टी और सबसे ज्यादा रेतीली दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है और इन मिट्टी का PH 7 से 8 होना चाहिए जिसमें आप अच्छे टमाटर का उत्पादन कर सकते हैं।
Tamatar ki kheti के लिए तापमान कैसा होना चाहिए?
- टमाटर की बीजों को अंकुरित होने के लिए 20 से 25 डिग्री फारेनहाइट तापमान की आवश्यकता होती है।
- टमाटर की खेती किसी भी वर्ष की जा सकती है।
- टमाटर के पौधे 18 से 30 डिग्री फारेनहाइट तक के तापमान में पौधे की वृद्धि अच्छी होती है।
- भारत के उत्तरी राज्यों में हल्की सर्दी अंकुरण पौधे की वृद्धि और फल लगने के लिए सबसे अच्छी होती है।
इसे भी पढ़े : अब होगी आपकी भी कमाई जान लो ये जानकारी काली तोरी की खेती कैसे करे?
टमाटर की बुवाई का सही समय
- रवि के समय में टमाटर की बुवाई का समय 1 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच करना चाहिए।
- खरीफ में टमाटर की बुवाई का सही समय 10 जून से 31 जुलाई के बीच करनी चाहिए।
- तथा अधिक गर्मी और ज्यादा टमाटर की बुवाई का सही समय 1 फरवरी से 30 अप्रैल के बीच माना जाता है।
Tamatar ki kheti एक एकड़ में कितने पौधों की रोपाई की जाती है?
- टमाटर की खेती के लिए एक एकड़ में कितने पौधे की रोपाई करने की आवश्यकता है।
- टमाटर की पौधे से पौधे की दूरी एक फिट और लाइन से 3 फीट की दूरी होनी चाहिए- एक एकड़ में 14520 पौधे की रोपाई कर सकते हैं।
- टमाटर की पौधे से पौधे की दूरी 2 फीट और लाइन से 3 फीट की दूरी होनी चाहिए- एक एकड़ में 7260 पौधे की रोपाई हो सकती है।
- टमाटर की पौधे से पौधे की दूरी 1 फीट और लाइन 4 फीट की दूरी के अनुसार- एक एकड़ में 10890 पौधे की रोपाई कर सकते हैं।
- टमाटर की पौधे से पौधे की दूरी 2 फीट और लाइन से 4 फीट के अनुसार- एक एकड़ में 5445 पौधे की रोपाई कर सकते हैं।
टमाटर की फसल की सिंचाई का सही तरीका
खेत की सिंचाई खेत में पौधे लगे के साथ ही कर देना उचित माना जाता है जब तक पौधे अंकुरित ना हो जाए तब तक खेत की नमी बनी रहनी चाहिए पौधों की अंकुरित हो जाने पर नष्ट हुए पौधे को बाहर निकाल देना चाहिए।
जब पौधे से फूल निकल आए तब पानी की मात्रा को सामान रखें ताकि फुल खराब ना हो जब पौधे फल बनने लगे तब पानी की मात्रा बढ़ा देना चाहिए ताकि फसल की पैदावार अच्छी हो।
यदि फसल गर्मी के मौसम की है तो उसे हफ्ते में 3 से 4 दिन के बीच पानी देते रहना चाहिए यदि फसल सर्दी के मौसम की है तो हमें हफ्ते में एक बार पानी देना चाहिए ताकि उसकी नमी बनी रहे।