Kesar ki kheti करके कमाएं 2 लाख रुपए महीने, जानिए खेती कैसे शुरू करें

kaise ki kaise kaise kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और नए लेख में आज हम इस लेख में जानेंगे कि केसर की खेती कैसे करते हैं और इसे अच्छे पैसे कैसे कमा सकते हैं अगर आप भी केसर की खेती करना चाहते हैं और अच्छे मुनाफे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़ें।

Kesar ki kheti भारत में कैसे होती है?

केसर फूल वाला पौधा है और दुनिया के सबसे महंगे मसाले में से एक माना जाता है सबसे महंगा मसाला होते हुए भी केसर दुनिया में कहीं भी अधिकतर मिट्टी में उग सकता है भारत में केसर की खेती हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर में की जाती है।

अगर आपको भी खेती करने का शौक है तो आप हर महीने इससे लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं आज हम आपको इस लेख के अंदर खेत केसर की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आप हर महीने तीन से चार लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

विश्व का सबसे महंगा मसाला

केसर फूल वाला एक पौधा है लेकिन आपको यह भी बता दे कि यह पूरे विश्व में सबसे महंगे मसाले में से एक है सबसे महंगा मसाला होने के बाद भी केसर दुनिया में कहीं भी ग सकता है और भारत में केसर की खेती हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जैसे राज्य में किया जाता है अब किस केसर को उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान जैसे राज्य में भी उगा रहे हैं।

Kesar ki kheti के लिए कैसा मौसम चाहिए।

हमें अपने खेतों में केसर की खेती करने के लिए समुद्री तल से 3000 फीट की ऊंचाई पर होना चाहिए केसर की खेती के लिए अच्छी खासी धूप की भी जरूरत होती है और ठंड तथा साथ ही बरसात के मौसम में केसर की खेती नहीं की जाती है जहां का मौसम गर्म वहां और केसर की खेती बेहद हो सकती है।

इसे भी पढ़े : समय रहते कर लो इस फूल की खेती चमेली की खेती कैसे करें : Chameli ki kheti kaise kare

केसर के लिए किस प्रकार की मिट्टी चाहिए?

केसर की खेती के लिए हमें चिकनी बलुई तथा दम ओ मिट्टी और रेतीली मिट्टी की जरूरत है। केसर भरी और चिकनी मिट्टी में सही फसल नहीं देता है केसर की खेती दूसरी मिट्टी में मैं भी की जा सकती है खेत में पानी का जमाव बिल्कुल नहीं होना चाहिए नहीं तो केसर पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा जैसा कि आप सभी को पता है केसर केवल एक पाटीदार पौधा होता है, तो इसके लिए ऐसी जमीन चुने जहां पानी का जमाव न हो।

किस सीजन में केसर की खेती करें?

केसर की खेती के लिए जून जुलाई तथा अगस्त सितंबर महीने सबसे अच्छे माने जाते हैं केसर का पौधा अक्टूबर में फूल देना शुरू कर देता है केसर के पौधे को गर्मी के साथ सूखापन और सर्दी के दौरान अत्यधिक ठंड की जरूरत होती है।

Kesar ki kheti में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

बहुत सावधानी से देखभाल के अलावा केसर के इतना महंगा होने का मुख्य कारण है कि केसर की कटाई के लिए बहुत अधिक श्रम के साथ अधिक समय भी लगता है केसर के फूलों की कटाई सुबह करनी चाहिए क्योंकि फुल इसी वक्त मिलते हैं दिन में या दोपहर में बढ़ने पर केसर की फूल मुरझा जाते हैं और केसर के फूलों का सूर्योदय से सुबह 10:00 के बीच हमें तोड़ कर रख लेना चाहिए।

केसर के पौधे की रोपाई कैसे करें?

केसर के पौधे को 2 से 3 सेंटीमीटर दूर और 10 से 15 सेंटीमीटर की गहराई तक रोपा जाता है विश्व के कई देशों में इस तकनीक से फूल की अधिकतम फसल और अधिक मात्रा में कार्मलेट मिलती है। वहीं भारत में केसर के पौधे की हर पंक्ति में 15 से 20 सेंटीमीटर और प्रत्येक फार्म के बीच 7 से 5 या 12 सेंटीमीटर की दूरी होती है।

केसर से कितनी कमाई होती है?

आपके सर को ऑनलाइन भी भेज सकते हैं केसर की खेती के बिजनेस में अगर आप हर महीने 2 किलो केसर भेज लेते हैं तो आप ₹6 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं अगर आप महीने में 1 किलो केसर बेचते हैं तो आप ₹ 3 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

Leave a comment